Recent Posts

banner image

Theme Support

banner image

नारियल पानी से चेहरा धोने पर होते हैं ये फायदे-Coconut Water Benefits



 How To Whiten Your Skin -
क्या आप जानते है नारियल पानी से चेहरा धोने से चेहरे की हमेसा नमी बनी रहती है, Coconut Water For Skin और त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं के होने का खतरा भी बहुत कम हो जाता है। तो आइए नारियल पानी से चेहरा धोने के फायदों के बारे में जानें- Benefits of Coconut Water



नारियल पानी से चेहरा धोने के कितने फायदे- Coconut Water For Skin
 लगातार बढ़ती हुई गर्मी का सबसे ज्यादा से जयादा असर हमारी त्‍वचा पर ही पड़ती है, इस लिए बदलते मौसम के साथ-साथ अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है| वर्ना हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस लिए मौसम में चेहरे की ताजगी बनाये रखने के लिए यानि बरकरार रखने के लिए त्‍वचा विशेषज्ञ Cold पानी से ही चेहरा धोने की सलाह देते हैं। दिन में 3 से 4 बार चेहरा धोने से ताजगी के साथ- त्‍वचा की नमी भी नहीं खोती है। लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि गर्मियों में Coconut पानी से चेहरा धोना नार्मल ठंडे पानी की तुलना में कहीं अधिक ही फायदेमंद होती है। आप नारियल पानी से चेहरा धोते है जहां तक की एक ओर चेहरे की नमी बनी रहती है, वहीं पे दूसरी तरफ त्‍वचा से भी जुड़ी समस्‍याओं के होने का खतरा भी कम हो जाती है। इसके अलावा भी नारियल में पानी मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल तत्‍व त्‍वचा को भी विभिन्‍न प्रकार से और इंफेक्‍शन से सुरक्षा देने में मददगार होता है।



डार्क सर्कल में उपयोगी- How To Remove Dark Circles 
डार्क सर्कल के कारण ही चेहरे की खूबसूरती और रूखपन कम होने लगती है। अगर आप भी ये डार्क सर्कल से परेशान हैं तो नारियल पानी आपको इस समस्या को बहुत ही आसानी से यूँ दूर कर सकती है और समस्या होने पर कॉटन को नारियल पानी में ही डुबोकर आंखों के आस-पास जरुर लगाये। क्योँ की रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप के डार्क सर्कल धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे।



कील मुंहासे को दूर करें- Nail Remover
गर्मियों में हमेसा ऑयली स्किन वाले को खासतौर पर कील-मुंहासों की शिकायत होती रहती है। ऐसे में तो नारियल पानी का इस्तेयमाल बहुत फायदेमंद होती है। अगर आप के चेहरे पर मुंहासे हैं तो नारियल पानी से ही आप चेहरा साफ करें। इससे आप को कील-मुंहासों की समस्याओं से निजात मिलेगी|



टैनिंग में लाभकारी- Tanning Bed
गर्मियों में लोगों को अधिकतर टैनिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। अगर आप भी टैनिंग की समस्या से बचना चाहते है तो झुलसी हुई त्वचा को निखारने और कुबसुरत हमेशा तरोताजा बनाये रखना चाहते हैं तो नारियल के पानी से ही चेहरे को साफ करें। और यदि आप रोजाना अपना चेहरा नारियल पानी से नहीं धोते हैं तो कॉटन की मदद से ही नारियल के पानी से अपना चेहरा जरुर साफ करें।


दाग-धब्बे करें दूर- Skin Spots
नारियल के पानी से दाग-धब्बे चेहरे के लिए और झांइयों के लिए बहुत अच्छा उपयोगी होता है। अगर आप को दाग-धब्बे और झांइयों की शिकायत हैं तो नारियल पानी से चेहरा धोये आप के लिए बहुत फायदेमंद होगा क्यों कि इस से चेहरे के दाग धब्बे आसानी
से दूर हो जाती है और आप के चेहरे पर प्राकृतिक चमक भी बनी रहती है। \



त्वचा की रंगत निखारें- Tinted Moisturizer
लगभग हर लोग निखरी त्वाचा की चाहत रखता ही है। और यदि आप तरो-ताजा और निखरी त्वोचा के साथ-साथ गोरापन भी चाहते हैं  तो नारियल पानी से ही अपने चेहरे को साफ करें।



नारियल पानी से चेहरा धोने पर होते हैं ये फायदे-Coconut Water Benefits नारियल पानी से चेहरा धोने पर होते हैं ये फायदे-Coconut Water Benefits Reviewed by Mohammadtipusultan on 05:59:00 Rating: 5

1 comment:

  1. नारियल पानी के फायदे तनाव दूर करने में मददगार साबित होते हैं. नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करने से हर प्रकार का तनाव दूर होता है.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.